Nojoto: Largest Storytelling Platform

उल्टे हाथ का थप्पड़ ------------------------ राधा

 उल्टे हाथ का थप्पड़
------------------------
राधा जब भी कॉलेज के लिए निकलती वो दोनों वहीं नाके पर बैठे उस पर फब्तियां कसते उसके आगे पीछे बाइक घूमते फिरते।
और आज तो हद ही हो गयी। उसने आज उसका दुप्पटा खींच के गिरा दिया और अश्लील बातें बोलते निकल गए। राधा घर जाकर खूब रोई और अब कॉलेज नहीं जाने का मन बना लिया।
पर दूसरे दिन सुबह कॉलेज जाने के लिए तैयार हुई और मन में दृढ़निश्चय करके मजबूती से कॉलेज की और कदम बढ़ाये। 
हमेशा की तरह वो दोनो आज चाय की दुकान पर बैठे थे। उसको देखते ही एक उसका दुप्पटा पकड़ने के लिए बढ़ा। पर अब वो घबराई नहीं उल्टा पीछे मुड़कर हिम्मत से उसे कहा कि आगे मत बढ़ना वरना एक उल्टे हाथ का थप्पड़ पड़ेगा। फिर भी वो नहीं माना।
तभी वहाँ थप्पड़ पड़ने की आवाज आयी और वो दोनों रफ्फूचक्कर हो गए थे। अब राधा को कॉलेज जाने में कोई समस्या नहीं थी। डरे और घबराये नहीं। ऐसे लोगों को उल्टे हाथ से जवाब दे।
#nojoto #nojotosotry #mksmahi #yqmksmahi #hindishortstory #shortstory #story #motivationalstory  #bravegirl
 उल्टे हाथ का थप्पड़
------------------------
राधा जब भी कॉलेज के लिए निकलती वो दोनों वहीं नाके पर बैठे उस पर फब्तियां कसते उसके आगे पीछे बाइक घूमते फिरते।
और आज तो हद ही हो गयी। उसने आज उसका दुप्पटा खींच के गिरा दिया और अश्लील बातें बोलते निकल गए। राधा घर जाकर खूब रोई और अब कॉलेज नहीं जाने का मन बना लिया।
पर दूसरे दिन सुबह कॉलेज जाने के लिए तैयार हुई और मन में दृढ़निश्चय करके मजबूती से कॉलेज की और कदम बढ़ाये। 
हमेशा की तरह वो दोनो आज चाय की दुकान पर बैठे थे। उसको देखते ही एक उसका दुप्पटा पकड़ने के लिए बढ़ा। पर अब वो घबराई नहीं उल्टा पीछे मुड़कर हिम्मत से उसे कहा कि आगे मत बढ़ना वरना एक उल्टे हाथ का थप्पड़ पड़ेगा। फिर भी वो नहीं माना।
तभी वहाँ थप्पड़ पड़ने की आवाज आयी और वो दोनों रफ्फूचक्कर हो गए थे। अब राधा को कॉलेज जाने में कोई समस्या नहीं थी। डरे और घबराये नहीं। ऐसे लोगों को उल्टे हाथ से जवाब दे।
#nojoto #nojotosotry #mksmahi #yqmksmahi #hindishortstory #shortstory #story #motivationalstory  #bravegirl
mksmahi1007

mksmahi

New Creator
streak icon1