Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरा हसना,तेरा रोना, तेरा पाना, तेरा खोना। तेरा चल

तेरा हसना,तेरा रोना, तेरा पाना, तेरा खोना।
तेरा चलना तेरा रूकना, 
फिर यू हल्के से मुस्काना 
तेरा तेरी बातों से मुकर जाना ,
और फिर पीछे से पछताना।
तेरा यू बार बार रुठ जाना, 
फिर अपने आँसुओ से मुझे सताना। 
मुझे इस कदर प्यार करना, 
कि मेरा दर्द यू बढ़ा जाना। 
सब मुझसे ही तो है, सब मुझसे ही तो है। #tu_mujse_hi_to_h
तेरा हसना,तेरा रोना, तेरा पाना, तेरा खोना।
तेरा चलना तेरा रूकना, 
फिर यू हल्के से मुस्काना 
तेरा तेरी बातों से मुकर जाना ,
और फिर पीछे से पछताना।
तेरा यू बार बार रुठ जाना, 
फिर अपने आँसुओ से मुझे सताना। 
मुझे इस कदर प्यार करना, 
कि मेरा दर्द यू बढ़ा जाना। 
सब मुझसे ही तो है, सब मुझसे ही तो है। #tu_mujse_hi_to_h
hemashakya2698

Hema Shakya

New Creator