चाय के साथ लिखने का मज़ा आता हैं मेरा हर अल्फाज़ लोगों के दिलों में अपनी जगह पाता हैं जो लिखता हूँ अपनी मोहब्बत के तराने हमारे वोह झूठ बोल कर मिलने के अफ़साने छुपा कर अपने शब्दों में ऐ मेरे सनम मेरा दिल आज भी तूझे बेवजह चाहता हैं पहले पीते थे चाय तेरे होंठो की मिठास आती थी मुझे में आगे बढ़ने का विश्वास जगाती थी अब खुद को तन्हा पाता हूँ चाँदनी रातों में सोता हूँ तेरी यादों की छाँव में तू साथ आती हैं करके बहाने मेरे सपनों के गाँव में तेरा ख्वाब मेरी आँखों से आंसू बन बिछड़ जाता हैं चाय ज़िन्दगी की जरूरत हैं चाय से बनती हर सुबह खूबसूरत हैं होता हैं वोही सच्चा आशिक मेरे दोस्तों जो मेहबूब को छोड़ से चाय की प्याली से अपना दिल लगाता हैं 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 ☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕ ©Sethi Ji ♥️🌟 पहला प्यार , पहला यार 🌟♥️ #teatime #Sethiji #14november #Trending #ishq #Zindagi