Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब मैं छोटा बच्चा था मेरी हाथो बहन की खून लगी बेह

जब मैं छोटा बच्चा था 
मेरी हाथो बहन की खून लगी
बेहेन को पूछा क्या हुवा तुम्हे 
वो शर्म के मारे रोने लगी
मुझे बहुत जिज्ञासा हुवी
क्यों वो इतना रोने लगी

जिसको मैं एक तपड्ड भी मारू अगर
तोह मम्मी मुझे दो मार देती
तोह आज उस खून को देख क्यों कुछ नहीं करती
और उल्टा मुझे उससे दूर होने को कहती

अन्दर ही अन्दर मैं बौरा गया
यह कोनसा पाबन्दी लगायी  है
दर्द मेरी बहन को हुवी
तोह मुझे उस से दुर् करने की 
यह कोनसा नई तरकीब  
इन्होंने लगाई है
मै भी सोचु, उसने तोह सारे होम वर्क भी की थी 
उसने न उस दिन कुछ गलत किया
फिर भी मम्मी ने क्यों उसे सजा दिया

कुछ देर बाद जब मैं रोने लगा
खून खून चिलाने लगा तब जाके
मुझे मम्मी ने समझाया था
जो पाठ टीचर ने 8वी में नहीं पढ़ाया था
उस्सको घरवालो ने बिना स्कीप किये
बहुत अच्छे से मुझे बतलाया था
मानव शरीर की भव्य प्राकृतिक प्रक्रिया के बारे 
में मैंने पहली बार ज्ञान पाया था #drjyotishwrites #rajaswala
Dedicated to #her , जो मुझसे काफी दूर है
.
.
.
Education is most important but the way of giving is as important. Make sure it's parents duty, कही गलत माहोल मै न उनको सिख मिले... असर भी वैसा ही होगा.. 
#respectforwomen #respectparents 
#respectgirls
जब मैं छोटा बच्चा था 
मेरी हाथो बहन की खून लगी
बेहेन को पूछा क्या हुवा तुम्हे 
वो शर्म के मारे रोने लगी
मुझे बहुत जिज्ञासा हुवी
क्यों वो इतना रोने लगी

जिसको मैं एक तपड्ड भी मारू अगर
तोह मम्मी मुझे दो मार देती
तोह आज उस खून को देख क्यों कुछ नहीं करती
और उल्टा मुझे उससे दूर होने को कहती

अन्दर ही अन्दर मैं बौरा गया
यह कोनसा पाबन्दी लगायी  है
दर्द मेरी बहन को हुवी
तोह मुझे उस से दुर् करने की 
यह कोनसा नई तरकीब  
इन्होंने लगाई है
मै भी सोचु, उसने तोह सारे होम वर्क भी की थी 
उसने न उस दिन कुछ गलत किया
फिर भी मम्मी ने क्यों उसे सजा दिया

कुछ देर बाद जब मैं रोने लगा
खून खून चिलाने लगा तब जाके
मुझे मम्मी ने समझाया था
जो पाठ टीचर ने 8वी में नहीं पढ़ाया था
उस्सको घरवालो ने बिना स्कीप किये
बहुत अच्छे से मुझे बतलाया था
मानव शरीर की भव्य प्राकृतिक प्रक्रिया के बारे 
में मैंने पहली बार ज्ञान पाया था #drjyotishwrites #rajaswala
Dedicated to #her , जो मुझसे काफी दूर है
.
.
.
Education is most important but the way of giving is as important. Make sure it's parents duty, कही गलत माहोल मै न उनको सिख मिले... असर भी वैसा ही होगा.. 
#respectforwomen #respectparents 
#respectgirls
jyotishjha3582

Jyotish Jha

New Creator

#drjyotishwrites #rajaswala Dedicated to #Her , जो मुझसे काफी दूर है . . . Education is most important but the way of giving is as important. Make sure it's parents duty, कही गलत माहोल मै न उनको सिख मिले... असर भी वैसा ही होगा.. #respectforwomen #RespectParents #RespectGirls #menstruation #periodsnotatabboo