प्रधानमंत्री जी क्या कहे आपसे आप लगते समझदार हो, पार लगाओ नैया को फस गई मझधार है। संकट के वक्त में बन जाते ज्ञानी बाबा हो, बताएं कोई टोंटका,टोंटको की भरमार है। करो कारगर उपाय कोई कैसे तुम संत हो, करो प्रयत्न ऐसा की कोरोना का अन्त हो। कोरोना वायरस से हर नागरिक बीमार है, दुखद खबरों से छपे पड़े नित अखबार है। पार लगा दो तरणी बनकर तारणहार तुम, विपत्ति के समय में देश के पालनहार तुम। JP lodhi 24/04/2021 ©J P Lodhi. #BaatPMSe #poetryunplugged #Nojotowriters #Nojotonews #Nojotofilms #NojotoFamily #Poetry