प्यारे दोस्त प्यारे दोस्त एक दूजे को गले लगा लेते हैं हँस कर एक दूजे को अपना बना लेते हैं जग में शर्मिंदा होने नही देते किसी के सामने अपने दोस्त की कमियों को छुपा लेते हैं कितना भी लड़ -झगड़ ले एकदूसरे से फ़िर भी एक दूजे को मना लेते हैं कोई रंजिश रखते नही दिल मे अपने एक दूजे की गलतियों को भुला देते हैं भूलकर जिंदगी में गिले- शिकवे सारे एक- दूजे को गले से लगा लेते हैं खूबसूरत होता है दोस्ती का रिश्ता एक-दूजे में ही खुद को पा लेते हैं ©Dr Manju Juneja #प्यारेदोस्त #एकदूजे #गले #कमियां #भुलाकर #शर्मिंदा #कविता #Poetry #nojotohindi #PoetInYou