Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्यारे दोस्त प्यारे दोस्त एक दूजे को गले लगा लेते

प्यारे दोस्त  प्यारे दोस्त एक दूजे को गले लगा लेते हैं 
हँस कर एक दूजे को अपना बना लेते हैं
जग में शर्मिंदा होने नही देते किसी के सामने 
अपने दोस्त की कमियों को छुपा लेते हैं 
कितना भी लड़ -झगड़ ले एकदूसरे से 
फ़िर भी एक दूजे को मना लेते हैं 
कोई रंजिश रखते नही दिल मे अपने 
एक दूजे की गलतियों को भुला देते हैं 
भूलकर  जिंदगी में गिले- शिकवे सारे 
एक- दूजे को गले से लगा लेते हैं 
खूबसूरत होता है दोस्ती का रिश्ता
एक-दूजे में ही खुद को पा लेते हैं

©Dr Manju Juneja #प्यारेदोस्त #एकदूजे #गले #कमियां #भुलाकर #शर्मिंदा #कविता #Poetry  #nojotohindi 

#PoetInYou
प्यारे दोस्त  प्यारे दोस्त एक दूजे को गले लगा लेते हैं 
हँस कर एक दूजे को अपना बना लेते हैं
जग में शर्मिंदा होने नही देते किसी के सामने 
अपने दोस्त की कमियों को छुपा लेते हैं 
कितना भी लड़ -झगड़ ले एकदूसरे से 
फ़िर भी एक दूजे को मना लेते हैं 
कोई रंजिश रखते नही दिल मे अपने 
एक दूजे की गलतियों को भुला देते हैं 
भूलकर  जिंदगी में गिले- शिकवे सारे 
एक- दूजे को गले से लगा लेते हैं 
खूबसूरत होता है दोस्ती का रिश्ता
एक-दूजे में ही खुद को पा लेते हैं

©Dr Manju Juneja #प्यारेदोस्त #एकदूजे #गले #कमियां #भुलाकर #शर्मिंदा #कविता #Poetry  #nojotohindi 

#PoetInYou