Nojoto: Largest Storytelling Platform

हम गए थे मयखाने में कुछ, पीने के लिए, दो वक़्त ज़

हम गए थे मयखाने में कुछ, पीने के लिए,
दो वक़्त ज़िन्दगी के उल्फत से दूर, जीने के लिए,
फिर, जांप पे जाम गटके, अटकी तुझ पे नज़रें ऐसे की, तुझमें ही आ अटके।
फिर, नशा ऐसा चढ़ा तेरे हुस्न का कि, ढूंढ रहे हैं, इश्क़ के दर्जी को दिल, सीने के लिए।
हम गए थे मयखाने में कुछ पीने के लिए।

~हेमंत राय।
 #शायरी #मयखाना #दिल #nojoto #शराब #इश्क़
hemantrai5331

Hemant Rai

Bronze Star
New Creator

हम गए थे मयखाने में कुछ, पीने के लिए, दो वक़्त ज़िन्दगी के उल्फत से दूर, जीने के लिए, फिर, जांप पे जाम गटके, अटकी तुझ पे नज़रें ऐसे की, तुझमें ही आ अटके। फिर, नशा ऐसा चढ़ा तेरे हुस्न का कि, ढूंढ रहे हैं, इश्क़ के दर्जी को दिल, सीने के लिए। हम गए थे मयखाने में कुछ पीने के लिए। ~हेमंत राय। शायरी मयखाना दिल nojoto शराब इश्क़

122 Views