मन समुन्दर की तरह गहराईयों में राज़ छुपा लेता है, बातें, मुलाकातें लहरों की तरह कुछ-कुछ व्यक्त कर देती हैं। संवाद अगर हो समझकर एक दूजे से, आप ही मन में लुप्त विचार, बन लौ दीपक की तरह, गलतफैमी के अन्धकार को मिटा देती है। सुप्रभात। सब आसान होगा, संवाद से समाधान होगा... #संवाद #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi