जिन्होंने भक्ति की परकाष्ठा दिखाई, जगत को भक्ति भाव का पाठ पढ़ाया, प्रभु की आज्ञा के खातिर जिन्होंने था लंका को जलाया, जिन्हे लगी भूख बचपन में,तो सूर्य को ही समझ फल खाने चले, हर सिद्धि हर निधि के जो दाता कहलाते हैं, खुद महादेव के रुद्र रूप में वो जाने जाते हैं, पवनसुत हैं जो केसरी नंदन हैं,जो अंजना मां की दिल की धड़कन है, जो खुद श्री राम के परम सेवक हैं,जिनके बिना न काज कोई होता पूरा है, जो जग के हैं संकट मोचन, हर बुराई ने नाशक हैं, जिनके नाम लेने भर से, दुख सारे हर जाते हैं, जो इस जगत में चिरंजीवी हैं,उनकी भक्ति के आगे सबके भक्ति फीकी हैं, जहां नाम प्रभु राम का आता,वहां बजरंगबली स्वयं चले आते हैं, इन्हे प्रिय है अति सिंदूर लाल, जो ज्ञान के सागर हैं, ऐसे महाबली भक्त शिरोमणि हनुमान जी का आज देखो जन्मोत्सव है🙏🥰 लेके अवतार इस धरती पे जिनका कार्य करना ही जग का कल्याण है... 🙏 ऐसे प्रभु महाबली हनुमान रुद्रावतार श्री राम भक्त बजंगबली संकट मोचन के चरणों में मेरा प्रणाम है... आप और आपके परिवार को हनुमान जन्मोत्सव की बहुत बहुत शुभकामनाएं🙏🙏 प्रभु श्रीराम और संकटमोचन हनुमान जी की कृपा सदैव आप सब पर बनी रहे.. 🥰 #शिवेन्द्र नाथ गुप्ता 'शिव' ©Shivendra Gupta 'शिव' #Hanuman