Nojoto: Largest Storytelling Platform

'कमल' से छोड़ा साथ, 'कमल' का दामन थामा रातों-रात ब

'कमल' से छोड़ा साथ,
'कमल' का दामन थामा
रातों-रात बुरा हुआ 'हाथ'
और प्यारे हो गए 'मामा' ।

पहले जो थे 'महाराज'
अब 'माफ़िया' कहलायेंगे
गालियाँ देने वाले शिवराज
अब तो इनको गले लगाएँगे ।

(सत्ता के इस खेल में 
लोकतंत्र कहा मुँह छिपाएगा
अब तो लगता है MP भी 
कांग्रेस मुक्त हो जाएगा ।) #yqdidi
#yqquotes
#democracy
#bjp
#india
#congress
#scindia
'कमल' से छोड़ा साथ,
'कमल' का दामन थामा
रातों-रात बुरा हुआ 'हाथ'
और प्यारे हो गए 'मामा' ।

पहले जो थे 'महाराज'
अब 'माफ़िया' कहलायेंगे
गालियाँ देने वाले शिवराज
अब तो इनको गले लगाएँगे ।

(सत्ता के इस खेल में 
लोकतंत्र कहा मुँह छिपाएगा
अब तो लगता है MP भी 
कांग्रेस मुक्त हो जाएगा ।) #yqdidi
#yqquotes
#democracy
#bjp
#india
#congress
#scindia