Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब हमारी आखिरी मुलाकात होगी, तब जी भर के देखेंगे त

जब हमारी आखिरी मुलाकात होगी, तब जी भर के देखेंगे तुम्हे
दिल रोकेगा तुम्हे पर हम किस हक से रोकेंगे तुम्हे
तुम्हारे बाद फिर कहा किसी से इतनी चाहत होगी मुझे
अब तो बस उम्र भर मोहब्बत से नफ़रत होगी मुझे

अब जाना ही है तो चले ही जाओ, तुम्हे दुहाई नहीं देंगे
तुम्हारे तिलक में आएंगे, पर बधाई नहीं देंगे
तुम्हारे तिलक का टीका तुम्हारा सेहरा देखना है
मुझे बस अब तुम्हारा सांतवा फेरा देखना है

डीजे के शोर में अब तुम्हे कुछ दिखाई नहीं देगा
मेरा दिल रोएगा जो तुम्हे अब दिखाई नहीं देगा
किसी ने पूछी मेरे आंसू की वजह, तो फिक्र ना करना
क्युकी अब ये तुम्हारी ओर इशारा ना करेगा

मै अकेली, तुम्हारे आस पास शहजादे होंगे
बारात जाएगी गली में शोर शराबे होंगे
मुझे दुल्हन का जोड़ा तुम्हारा सेहरा देखना है
जिसने मेरी मोहब्बत छीनी मुझे उसका चेहरा देखना है

तुम्हारे खुशी के लिए मै उसके साथ में नाचूंगी
मेरा वादा है मै तुम्हारी बारात में नाचूंगी
उसका हाथ जब मै तुम्हारे हाथ में दूंगी
इसके बाद मै तुम्हे और क्या तोहफा दूंगी

जब तुम्हारा इश्क मुकम्मल, मेरे इश्क की रुसवाई होगी
मै तुमसे लिपट के रोऊंगी जब तुमसे मेरे विदाई होगी
लेकिन अब तुम्हारे जाने के बाद, हम तुम्हारा इन्तजार नहीं करेंगे
मेरे यार हम फिर किसी से इतना प्यार नहीं करेंगे

©snehu. no any reason for this pottery... just feel it...
#Goodevening
जब हमारी आखिरी मुलाकात होगी, तब जी भर के देखेंगे तुम्हे
दिल रोकेगा तुम्हे पर हम किस हक से रोकेंगे तुम्हे
तुम्हारे बाद फिर कहा किसी से इतनी चाहत होगी मुझे
अब तो बस उम्र भर मोहब्बत से नफ़रत होगी मुझे

अब जाना ही है तो चले ही जाओ, तुम्हे दुहाई नहीं देंगे
तुम्हारे तिलक में आएंगे, पर बधाई नहीं देंगे
तुम्हारे तिलक का टीका तुम्हारा सेहरा देखना है
मुझे बस अब तुम्हारा सांतवा फेरा देखना है

डीजे के शोर में अब तुम्हे कुछ दिखाई नहीं देगा
मेरा दिल रोएगा जो तुम्हे अब दिखाई नहीं देगा
किसी ने पूछी मेरे आंसू की वजह, तो फिक्र ना करना
क्युकी अब ये तुम्हारी ओर इशारा ना करेगा

मै अकेली, तुम्हारे आस पास शहजादे होंगे
बारात जाएगी गली में शोर शराबे होंगे
मुझे दुल्हन का जोड़ा तुम्हारा सेहरा देखना है
जिसने मेरी मोहब्बत छीनी मुझे उसका चेहरा देखना है

तुम्हारे खुशी के लिए मै उसके साथ में नाचूंगी
मेरा वादा है मै तुम्हारी बारात में नाचूंगी
उसका हाथ जब मै तुम्हारे हाथ में दूंगी
इसके बाद मै तुम्हे और क्या तोहफा दूंगी

जब तुम्हारा इश्क मुकम्मल, मेरे इश्क की रुसवाई होगी
मै तुमसे लिपट के रोऊंगी जब तुमसे मेरे विदाई होगी
लेकिन अब तुम्हारे जाने के बाद, हम तुम्हारा इन्तजार नहीं करेंगे
मेरे यार हम फिर किसी से इतना प्यार नहीं करेंगे

©snehu. no any reason for this pottery... just feel it...
#Goodevening
sp12252378364284114

sneha yadav

New Creator