तुम्हारा जो मुझ पर विश्वास है, कुछ कर दिखाने का, कर जाऊ कुछ ऐसा सर हो फर्क से ऊँचा, झुके हर एक क़ोई मेरे जज्बे और हिम्मत से, मैं जो पा जाऊं मांजिल तो, तुम्हारे मुंह में घी शक्कर। ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_490 👉 तुम्हारे मुँह में घी शक्कर लोकोक्ति का अर्थ - तुम्हारी बात सच हो। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ लिखने के बाद यहाँ Done काॅमेंट करें।