Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज भी जब याद करू तो याद आती हो तुम ना जाने कहा हो

आज भी जब याद करू तो याद आती हो तुम 
ना जाने कहा हो गई हो गुम 
याद है वो लम्हे जो साथ बिताए थे हमनें 
अलग हो कर ना जी पाएँगे कहा था तुमने 
जब से अलग हुए हैं हर बात बेकार लगती हैं 
हर मेहफ़ील अब तो बेजान सी लगती हैं 
अब तो तुम्हें खोने का डर सताता हैं 
हर एक पल तुम्हारी याद दिलाता है 
खोया-खोया सा रहता हूं 
खूद से हि कहता हूँ 
की एक दिन आओगे 
ऐसे अकेला छोड़ कर नहीं रुलाओगे 
एक तसल्ली सि है मन में कि ज़रूर मिलोगे 
यूँ हमें बेहाल करके नहीं जाओगे 
इस बात पर तो शर्त लगा लो 
हमसे ज्यादा दिन दुर नहीं रह पाओगे ।। #vo_lamhe  #vo_yaade #writingquote #being_writer #being_poet #create_ur_own_poetry
आज भी जब याद करू तो याद आती हो तुम 
ना जाने कहा हो गई हो गुम 
याद है वो लम्हे जो साथ बिताए थे हमनें 
अलग हो कर ना जी पाएँगे कहा था तुमने 
जब से अलग हुए हैं हर बात बेकार लगती हैं 
हर मेहफ़ील अब तो बेजान सी लगती हैं 
अब तो तुम्हें खोने का डर सताता हैं 
हर एक पल तुम्हारी याद दिलाता है 
खोया-खोया सा रहता हूं 
खूद से हि कहता हूँ 
की एक दिन आओगे 
ऐसे अकेला छोड़ कर नहीं रुलाओगे 
एक तसल्ली सि है मन में कि ज़रूर मिलोगे 
यूँ हमें बेहाल करके नहीं जाओगे 
इस बात पर तो शर्त लगा लो 
हमसे ज्यादा दिन दुर नहीं रह पाओगे ।। #vo_lamhe  #vo_yaade #writingquote #being_writer #being_poet #create_ur_own_poetry