Nojoto: Largest Storytelling Platform

अक्सर माता पिता अपनी सारी ऊर्जा अपनी सारी शक्ति,

अक्सर माता पिता
अपनी सारी ऊर्जा 
अपनी सारी शक्ति,
अपनी सारी सुंदरता,
खर्च कर देते हैं
अपने बच्चों को 
ऊर्जावान, 
शक्तिवान
और सुंदर बनाने में,
और ढल जाते हैं
किसी जीवाश्म की तरह
समय की चट्टान पर,
फिर कभी पढ़े जाने के लिए,
फिर कभी समझे जाने के लिए ।
फिर कोई माता पिता देखते हैं
उस जीवाश्म को,
और आगे बढ़ जाते हैं 
ढलने के लिए ।
 - प्रशान्त निगम

©Prashant Nigam #Poetry #ParentsLove #parenthood
अक्सर माता पिता
अपनी सारी ऊर्जा 
अपनी सारी शक्ति,
अपनी सारी सुंदरता,
खर्च कर देते हैं
अपने बच्चों को 
ऊर्जावान, 
शक्तिवान
और सुंदर बनाने में,
और ढल जाते हैं
किसी जीवाश्म की तरह
समय की चट्टान पर,
फिर कभी पढ़े जाने के लिए,
फिर कभी समझे जाने के लिए ।
फिर कोई माता पिता देखते हैं
उस जीवाश्म को,
और आगे बढ़ जाते हैं 
ढलने के लिए ।
 - प्रशान्त निगम

©Prashant Nigam #Poetry #ParentsLove #parenthood