Nojoto: Largest Storytelling Platform

#DearZindagi dear zindagi हसाया भी बहुत तुने तु

#DearZindagi 
dear zindagi 
हसाया भी बहुत तुने 
तुने रूलाया भी बहुत 
अपने हर इम्तेहा में  
मुझे आजमाया भी बहुत 
मै मायूसी में जो कभी हार गया हौसला 
तुने थपथपाके पीठ हिम्मत दी भी बहुत 
टुट गया जब कोई प्यारा ख्वाब मेरा 
मैने ऐ जिंदगी तुझे कौसा भी बहुत 
कभी अपनो में गैरो सी लगी तु 
कभी गैरो मे अपनी लगी बहुत 
किसी की ना मानकर अपनी जिद्द में जो कभी कुछ गलत किया मैने 
तुने मेरी गलतियों से मुझे सिखाया बहुत 
ऐ जिंदगी जैसे रखे जिस हाल में तु 
मुझे प्यारी है बहुत । dear zindagi
#DearZindagi 
dear zindagi 
हसाया भी बहुत तुने 
तुने रूलाया भी बहुत 
अपने हर इम्तेहा में  
मुझे आजमाया भी बहुत 
मै मायूसी में जो कभी हार गया हौसला 
तुने थपथपाके पीठ हिम्मत दी भी बहुत 
टुट गया जब कोई प्यारा ख्वाब मेरा 
मैने ऐ जिंदगी तुझे कौसा भी बहुत 
कभी अपनो में गैरो सी लगी तु 
कभी गैरो मे अपनी लगी बहुत 
किसी की ना मानकर अपनी जिद्द में जो कभी कुछ गलत किया मैने 
तुने मेरी गलतियों से मुझे सिखाया बहुत 
ऐ जिंदगी जैसे रखे जिस हाल में तु 
मुझे प्यारी है बहुत । dear zindagi
sarlasingh1685

Sarla singh

New Creator