#DearZindagi dear zindagi हसाया भी बहुत तुने तुने रूलाया भी बहुत अपने हर इम्तेहा में मुझे आजमाया भी बहुत मै मायूसी में जो कभी हार गया हौसला तुने थपथपाके पीठ हिम्मत दी भी बहुत टुट गया जब कोई प्यारा ख्वाब मेरा मैने ऐ जिंदगी तुझे कौसा भी बहुत कभी अपनो में गैरो सी लगी तु कभी गैरो मे अपनी लगी बहुत किसी की ना मानकर अपनी जिद्द में जो कभी कुछ गलत किया मैने तुने मेरी गलतियों से मुझे सिखाया बहुत ऐ जिंदगी जैसे रखे जिस हाल में तु मुझे प्यारी है बहुत । dear zindagi