गुल गुलिस्तां में आ जाता है बहार जब गाती है अंदलीब। बिखेरती अपनी मृदु आवाज कानों में मीठा रस घोलती।। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "अंदलीब" "andaliib" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है गाने वाली चिड़िया, बुलबुल एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है Nightingale, metaphor for someone with a sweet singing voice. अब तक आप अपनी रचनाओं में बुलबुल शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द अंदलीब का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- 'जलाल' बाग़-ए-जहाँ में वो अंदलीब हैं हम चमन को फूल मिले हम को दाग़ भी न मिला