Nojoto: Largest Storytelling Platform

इन्ही मंजिलो से शुरु किया था सफर अपनी मंजिल को पान

इन्ही मंजिलो से शुरु किया था
सफर अपनी मंजिल को पाने का
साल बीत गये वहा से लोटे हुए
 स्वाद नही भूले वहा के खाने का
दोस्तो से भरा हुआ था ये घर
जो करते थे एक दूजे की कदर
सोचा था अब सपने साकार होंगे
वापिस आने को सब तैयार होंगे
बड़ी नौकरी वाले सारे यार होंगे
पर यहा से निकल कर 
हर सपना जैसे टूटा है
इन मंजिलों से क्या दूर हुए
सब यारो का साथ छूटा है
क्या घर बनाऊ मैं अपने पैसो का
मेरे सपनो का महल 
बहुत पहले मुझसे छूटा है

©LovingLyrics #कोटा #kota #KOTADIARIES #hostel
इन्ही मंजिलो से शुरु किया था
सफर अपनी मंजिल को पाने का
साल बीत गये वहा से लोटे हुए
 स्वाद नही भूले वहा के खाने का
दोस्तो से भरा हुआ था ये घर
जो करते थे एक दूजे की कदर
सोचा था अब सपने साकार होंगे
वापिस आने को सब तैयार होंगे
बड़ी नौकरी वाले सारे यार होंगे
पर यहा से निकल कर 
हर सपना जैसे टूटा है
इन मंजिलों से क्या दूर हुए
सब यारो का साथ छूटा है
क्या घर बनाऊ मैं अपने पैसो का
मेरे सपनो का महल 
बहुत पहले मुझसे छूटा है

©LovingLyrics #कोटा #kota #KOTADIARIES #hostel
yatishsinghal6975

lifewords

New Creator