ज़रा सोचिये .. दुनिया क्या थी, और अब क्या हो गयी। नज़रबंद रहना ही जीने की वजह हो गयी। विश्वमारी भी खुद-ब-खुद क़ुदरत पर लगे ज़ख्मो को बहाल करने की वजह हो गयी। ज़रा सोचो, क्या ये #दुनिया वही दुनिया है, जैसी हम बनाना चाहते थे। बहाल (restore) मरम्मत, नवीकरण #ज़रासोचो #तुमकोभूलगाया #PostCovid19 #Epidemic #LockDownDiary #Pendemic #सोचानथा