हास्य -------- मन्दिर बनवा के दिखलाई भक्तों को खुद्दारी है! लेकिन बबुआ भैया मेरे सारी चमक उधारी है। मुफ़्त गैस के चूल्हे देके वाह वाह लूटी थी ख़ूब! पर रोटी के सूत्रधार की आहें भी फूटी थीं ख़ूब। राजनीति की बात अनौखी ये सब पर भारी है। लाला वाला खाला बोली बाबा भी व्यापारी है। नई साल में फिर मंहगाई और बढ़ाने के आसार! वोट पड़ेंगे ख़र्च बढ़ेगा और फिर होना है प्रचार। हमने बड़े जतन करके यह बेटा साल गुज़ारी है। मूल बचाने की ख़ातिर ही झेली माल-गुज़ारी है। #cinemagraph #collabwithकोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़ #विशेषप्रतियोगिता #कोराकाग़ज़महाप्रतियोगिता #नववर्ष2022 #kkपाठक_पुराण_पंछी