तुम कौन हो... जो मेरे अपने बन चुके हो तुम सोचती हूँ तुमको तो... अधरों पर मुस्कान बिखर जाती है...! आते ही ख्य़ाल तुम्हारा... धड़कनें बढ़ जाती हैं...! हर खुशी तुमसे बाँटने का मन होता है.. हर दुःख में तुम्हारे काँधे का सहारा चाहती हूँ...! चाहती हूँ हर पल तुम्हारे साथ रहूँ.. तुम हर क्षण मेरे संग रहो...! जीवन में तुम्हारे आने से... सबकुछ अच्छा लगता है...! होता था पहले कभी मन उदास.. मुरझाये कुसुम की भाँति...! अब खिला-खिला सा रहता है.. कमल पुष्प की भाँति... ! पंछी बन उड़ना चाहती हूँ... 💕 दूर ऊँचे आकाश में साथ तुम्हारे...! हर दूरी तय करना चाहती हूँ.. हाथों में दे हाथ तुम्हारे...! तुम कौन हो...??? जिसको हर पल चाहती हूँ... जिसके संग हर पल जीना चाहती हूँ...! मुनेश शर्मा (मेरे❤️✍️) तुम कौन हो मैं कौन हूँ। #तुमकौनहो #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi