Nojoto: Largest Storytelling Platform

काश्मीर के दंगों वाली इक इतिहास सुनाता हूं सहिष्णु

काश्मीर के दंगों वाली इक इतिहास सुनाता हूं
सहिष्णु लोकतांत्रिक भारत की मै बात बताता हूं
बच्चे बूढ़े एक हो गए लाश के लगे अम्बार थे
काश्मीर कि घाटी में हुए कितने नरसंहार थे
एक ही पल में सहिष्णुता की भेंट चढ़ा दी फांसी पर
कितने बच्चे रो रहे थे बैठ कर मां की छाती पर
नब्बे कि वो बात पुरानी सरकार कि आनाकानी
काश्मीर में जाकर देखो अब भी मिलेगी वहीं निशानी
सात लाख पलायन हो गए एक ही पल में सपना टूटा
बूढ़े बच्चों के आखो से देखो जैसे लावा फूटा
अब भी जो लोग कहते है कि काश्मीर में क्या खोया है
जाकर देखो काश्मीर में आतंकवाद का बिज बोया है
धारा 370 वाली बात लगी मनमानी थी
जो कटी थी आरी से वो नारी हिन्दूस्तानी थी

©Anshuman Pandey #kashmir 
#kashmirfiles 
#hinduism 
#Hindu 
#genocide 
#1990
काश्मीर के दंगों वाली इक इतिहास सुनाता हूं
सहिष्णु लोकतांत्रिक भारत की मै बात बताता हूं
बच्चे बूढ़े एक हो गए लाश के लगे अम्बार थे
काश्मीर कि घाटी में हुए कितने नरसंहार थे
एक ही पल में सहिष्णुता की भेंट चढ़ा दी फांसी पर
कितने बच्चे रो रहे थे बैठ कर मां की छाती पर
नब्बे कि वो बात पुरानी सरकार कि आनाकानी
काश्मीर में जाकर देखो अब भी मिलेगी वहीं निशानी
सात लाख पलायन हो गए एक ही पल में सपना टूटा
बूढ़े बच्चों के आखो से देखो जैसे लावा फूटा
अब भी जो लोग कहते है कि काश्मीर में क्या खोया है
जाकर देखो काश्मीर में आतंकवाद का बिज बोया है
धारा 370 वाली बात लगी मनमानी थी
जो कटी थी आरी से वो नारी हिन्दूस्तानी थी

©Anshuman Pandey #kashmir 
#kashmirfiles 
#hinduism 
#Hindu 
#genocide 
#1990