Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुमसे दूर जाता हूँ मेरा दिल तड़पता है! तुम्हा

तुमसे  दूर  जाता  हूँ 
मेरा दिल तड़पता  है!
तुम्हारी पायल की खनक
कानों में संगीत घोलती है! 
तुम्हारे कंगन की खनक से
तन_मन में शोला सा भड़कता है! 
ये जो चाँद का टुकड़ा
बिंदिया के रूप में,
लगाती  हो माथे  पर  अपने
इसमें मेरा दिल धड़कता है

©Deepak Kumar 'Deep' #Bindiya
तुमसे  दूर  जाता  हूँ 
मेरा दिल तड़पता  है!
तुम्हारी पायल की खनक
कानों में संगीत घोलती है! 
तुम्हारे कंगन की खनक से
तन_मन में शोला सा भड़कता है! 
ये जो चाँद का टुकड़ा
बिंदिया के रूप में,
लगाती  हो माथे  पर  अपने
इसमें मेरा दिल धड़कता है

©Deepak Kumar 'Deep' #Bindiya