इतना भी क्या गिरना.. के किसी और को बदनाम करने में खुद की फ़ज़ीहत हो जाये फ़ज़ीहत means अत्यधिक दुर्दशा #बेमौसमबरसात #आरज़ू #भाग्यभरोसे #पुकाराकरेंगे #एकचाहत #हमेशानहींरहते #बदनाम #फ़ज़ीहत सफ़र में मुश्किलें आएँ तो जुरअत और बढ़ती है कोई जब रास्ता रोके तो हिम्मत और बढ़ती है बुझाने को हवा के साथ गर बारिश भी आ जाए चराग़-ए-बे-हक़ीक़त की हक़ीक़त और बढ़ती है मिरी कमज़ोरियों पर जब कोई तन्क़ीद करता है