Nojoto: Largest Storytelling Platform

रावण ने आज फिर से ये प्रश्न किया है         कौन हो

रावण ने आज फिर से ये प्रश्न किया है
        कौन हो तुम सब लोग
        तुमने मुझको क्यों घेरा है
मुझको भी पता है आज अंतिम दिन मेरा है
वो ही यहां रुके जिसने खुद को राम माना है
अगर तुममे थोड़े भी राम के गुण है तो आजाओ
     वरना तुम इसी वक़्त वापस लौट जाओ
     झुक गए क्यों सर सबके सुन कर प्रश्न मेरा
शोक न मनाना तुम मेरा क्योंकि मैं अपने प्रति सच्चा हूं
तुम सब सोचो क्या तुम राम के जैसे अच्छे हो
         जाओ तुम सब अब लौट भी जाओ
मैं शर्मिंदा होकर खुद ही खुद को जला लूंगा
मेरी दुबिधा है कि मैं अब राम को कहाँ से लाऊंगा मेरी दुबिधा है कि मैं अब राम को कहाँ से लाऊंगा
#prashan#ram#ravan#antimdin#good#asram#sharminda#ram
रावण ने आज फिर से ये प्रश्न किया है
        कौन हो तुम सब लोग
        तुमने मुझको क्यों घेरा है
मुझको भी पता है आज अंतिम दिन मेरा है
वो ही यहां रुके जिसने खुद को राम माना है
अगर तुममे थोड़े भी राम के गुण है तो आजाओ
     वरना तुम इसी वक़्त वापस लौट जाओ
     झुक गए क्यों सर सबके सुन कर प्रश्न मेरा
शोक न मनाना तुम मेरा क्योंकि मैं अपने प्रति सच्चा हूं
तुम सब सोचो क्या तुम राम के जैसे अच्छे हो
         जाओ तुम सब अब लौट भी जाओ
मैं शर्मिंदा होकर खुद ही खुद को जला लूंगा
मेरी दुबिधा है कि मैं अब राम को कहाँ से लाऊंगा मेरी दुबिधा है कि मैं अब राम को कहाँ से लाऊंगा
#prashan#ram#ravan#antimdin#good#asram#sharminda#ram