Nojoto: Largest Storytelling Platform

मौसम मौसम ही है जो पल भर में बदल जाता है बारिश,धूप

मौसम
मौसम ही है जो पल भर में बदल जाता है
बारिश,धूप और सर्दी इसके अनेकों रंग है जनाब
ये मौसम जो अपना मिजाज बदले वक्त के साथ दिखाता है
इंसानी रिश्तों को तरह ये भी गिरगिट बन जाता है
पर अगर मौसम न बदले तो खुदा का रूप बदल जाता है
न समझ हो के रिश्तों में खारापन भर जाता है
यही तो एहसास है जो पल भर में सब को जीना सिखाता है
बदलते मौसम और रिश्तों की तरह  वक्त भी बदल जाता है
खुशियों के साथ गमों का मौसम भी पल भर में आ जाता है
कही गमों के बादल तो कही उदासी का आलम बन जाता है
ये मौसम है जनाब कब अपना मिजाज दिखा जाता है

©aditi jain
  #mousam#love#feelings ≋P≋u≋s≋h≋p≋ Laxmi Aggarwal Sadaa Baloch,,,,,,,!!! Rao Sahab

#Mousamlove#feelings ≋P≋u≋s≋h≋p≋ Laxmi Aggarwal Sadaa Baloch,,,,,,,!!! Rao Sahab #कविता

386 Views