यह जीवन का कटु सत्य है।बाहर से चाहे कोई कितना भी मुस्कुराता दिखे,सब के पास अपना एक दर्द है, एक ऐसी कहानी, जिसे या तो वह किसी से कह नहीं पाता या जिसे सुनने वाला कोई नहीं होता।यह एहसास दिलाता है कि हम अकेले नहीं हैं। हमें दूसरों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए।। 💙❤️ ©bird's #Thinking आज का विचार बेस्ट सुविचार अनमोल विचार सुविचार इन हिंदी