शरीर एक दिया है ============ दिए का तेल खत्म हो जाए तो बाती बुझ जाती है, इंसान के जीवन की डोर टूट जाए तो सांसे थम जाती है, आत्मा रूपी पंछी फुर्र से उड़ जाता है जैसे कब से इस शरीर रूपी पिंजरे मे कैद था जीवन के झंझटो से मुक़्त हो दूसरा जीवन ढूढ़ती है जहाँ उसे सुकून मिले इस तरह जलने और बुझने को जीवन कहते है, जब बुझना ही है तो अच्छी तरह जलो खुद भी रौशन हो और आस पास भी रौशनी करो,जो किस्मत मे है वो कोई छीन नहीं सकता और कर्म करते जाओ कोई रोक नहीं सकता, मरकर ये सुकून तो होगा कि किसी का बुरा नहीं किया कोई पीछे मेरे बात नहीं बनाया कि ऐसी थी वैसी थी, अच्छा बोला क्यों कि विश्वास था कि दुनियां याद करेंगी जब जनाजा उठेगा, कोई मेरी याद मे दिया जलाएगा और कोई candle,प्यार का दिया दिलों मे जला कर जाउंगी दिया तो बुझ जाऐगा पर अपनी अच्छी यादे आप सब को दिए जाउंगी 🥰♥️🙏🏼 ©Pooja Udeshi #Shareer शरीर एक दिया है 🙏🏼 #Luminance