मुझे संरक्षण नही चाहिये ना पिता का,ना भाई का, ना पति का जो संरक्षण देते है मुझे कुएं में धकेलते है और मेरे रोने पर तसल्ली देने आते है हवाला देते है अपने प्यार का मुझे राज्य का संरक्षण भी नहीं चाहिये जो एक रंगारंग कार्यक्रम में मुझे डालता हैं और भ्रष्ट करता हैं मुझे चाहिये एक संगठन जिसके पास कोई तसल्ली ना हो जो एक रास्ता हो कठोर लेकिन सादा जो सच्चाई की तरफ खुलते है मुझे खड़ा कर दो मेरे रूबरू जहाँ आराम ना हो लेकिन जोखिम अपनी ओर खीचते हो लगातार जहा। नतीजे तुरंत ना मिले लेकिन संगर्ष छिड़ते हो लंबे एक लंबा रास्ता एक गहरा जख्म रास्ते की तरह खुलती एक जटिल सच्चाई मुझे चाहिये। #NojotoQuote