Nojoto: Largest Storytelling Platform

सरकार तो बड़ी बात कह गई आसानी से कि आत्मनिर्भर बनो

सरकार तो बड़ी बात कह गई आसानी से कि आत्मनिर्भर बनो,
गरीब मज़दूरों ने तो करके दिखाया है की कितने आत्मनिर्भर हैं वो...
तभी तो इतनी गर्मी में हजारों-लाखों तकलीफें सहने के बाद भी.. पांव में छाले सहित मिलो की दूरी पार कर गए हैं वो।

खैर मेरी दरखास्त है कुछ लोगों से कि फ़िज़ूल खर्ची मत करो...
ज़्यादा ही खर्चीलें हैं तो आपके पास कि सड़कों से गुज़रने वाले.. किसी गरीब मज़दूर इंसान की मदद कर दो।

आप से जितना हो सके उतना ही करो..
किसी जरूरतमंद की जरूरतों को पूरा कर मदद करो,
और कभी ना भूले कि जिसने आपको मांगने के नहीं.. देने के काबिल बनाया हो...
उस मां-बाप और खुदा का शुक्रिया अदा करते रहा करो।

माना भगवान नहीं हो कि चुटकियों में काया पलट दो... 
मगर इंसान की इंसानियत के नाते इतना तो कर ही सकते हो। निस्वार्थ भावनाओं से किसी के लिए कुछ करके देखो..
नेकी दिल से करोगे तो खुदा भी आपकी अधूरी दुआओं को कुबूल कर ही लेगा।✍️
#hey_diaryspeaks Heena Yadav #helpothers #dogoodbegood #dogoodfeelgood #dogoodhavegood #mannkevichar #majdurkimajburi #helpthepoor
सरकार तो बड़ी बात कह गई आसानी से कि आत्मनिर्भर बनो,
गरीब मज़दूरों ने तो करके दिखाया है की कितने आत्मनिर्भर हैं वो...
तभी तो इतनी गर्मी में हजारों-लाखों तकलीफें सहने के बाद भी.. पांव में छाले सहित मिलो की दूरी पार कर गए हैं वो।

खैर मेरी दरखास्त है कुछ लोगों से कि फ़िज़ूल खर्ची मत करो...
ज़्यादा ही खर्चीलें हैं तो आपके पास कि सड़कों से गुज़रने वाले.. किसी गरीब मज़दूर इंसान की मदद कर दो।

आप से जितना हो सके उतना ही करो..
किसी जरूरतमंद की जरूरतों को पूरा कर मदद करो,
और कभी ना भूले कि जिसने आपको मांगने के नहीं.. देने के काबिल बनाया हो...
उस मां-बाप और खुदा का शुक्रिया अदा करते रहा करो।

माना भगवान नहीं हो कि चुटकियों में काया पलट दो... 
मगर इंसान की इंसानियत के नाते इतना तो कर ही सकते हो। निस्वार्थ भावनाओं से किसी के लिए कुछ करके देखो..
नेकी दिल से करोगे तो खुदा भी आपकी अधूरी दुआओं को कुबूल कर ही लेगा।✍️
#hey_diaryspeaks Heena Yadav #helpothers #dogoodbegood #dogoodfeelgood #dogoodhavegood #mannkevichar #majdurkimajburi #helpthepoor