बिन कुछ कहें..बिन कुछ सूने.. वो रात हो तुम इस टूटे दिल की जस्बात का फरियाद हो तुम.. अनकही और अनसुनी कहानी का हिस्स हो तुम इस टूटे दिल की अचानक से मुलाक़ात हो तुम.. हर खुशी और हर गम का वजह हो तुम इस टूटे दिल की पुकार की आवाज़ हो तुम.. जिंदगी की हर राह का साथी हो तुम इस टूटे दिल की हर सवाल का जवाब हो तुम.. मेरे हर उमंग की सपनों का आशा हो तुम इस टूटे दिल की प्यार की जीत हो तुम. #yqbaba #yqdidi #yqhindi #yqdairy #yqlove #myfeelings__mywords #myloveforyou #onlyforyou