Nojoto: Largest Storytelling Platform

माही एक दिन में चला जाऊँगा यकीनन में मर जाऊँगा तु

माही

एक दिन में चला जाऊँगा यकीनन में मर जाऊँगा
तुम ढूँढोगी मुझको और मैं कहीं खो जाऊंगा

हमेशा फिर मेरी यादें तुम को सताएंगी
जीते जी मैं याद न आया मर कर पर आऊँगा

तुम मुझको सोचोगी और सोचे जाओगी
मै ये सब कहीं दूर से महसूस कर पाउँगा

जब जब तुम आईने मैं खुद को देखोगी
क़तरा क़तरा आंसू बन कर चेहरे पर छा जाऊँगा

जब रातों को सोये होगे खवाबों मैं आऊँगा
अचानक उठकर रोओगी मैं आँखों से ओझल हो जाऊंगा

फिर तुमको अंदाज़ा होगा "नासिर" के न होने का
जैसे ही में मर जाऊंगा फिर मैं माही तेरा हो जाऊंगा

©नासिर काज़मी #ZulmKabTak
माही

एक दिन में चला जाऊँगा यकीनन में मर जाऊँगा
तुम ढूँढोगी मुझको और मैं कहीं खो जाऊंगा

हमेशा फिर मेरी यादें तुम को सताएंगी
जीते जी मैं याद न आया मर कर पर आऊँगा

तुम मुझको सोचोगी और सोचे जाओगी
मै ये सब कहीं दूर से महसूस कर पाउँगा

जब जब तुम आईने मैं खुद को देखोगी
क़तरा क़तरा आंसू बन कर चेहरे पर छा जाऊँगा

जब रातों को सोये होगे खवाबों मैं आऊँगा
अचानक उठकर रोओगी मैं आँखों से ओझल हो जाऊंगा

फिर तुमको अंदाज़ा होगा "नासिर" के न होने का
जैसे ही में मर जाऊंगा फिर मैं माही तेरा हो जाऊंगा

©नासिर काज़मी #ZulmKabTak