Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर समय ये मस्ती मे खुमार होते है ये दोस्त बडे़ कमी

हर समय ये मस्ती मे खुमार होते है
ये दोस्त बडे़ कमीने यार होतै है।
कभी हो जाये किसी से झगड़ा
ये दोस्ती में मर मिटने को तैयार होते है
ये दोस्त भी बडे़ कमीने यार होते हैं।
हर खुशी हर मुश्किल में साथ देने वाले
बिना किसी रिश्ते के ये रिश्तेदार होते 
ये दोस्त भी बडे़ कमीने यार होते हैं।
हर गम को भुला देते हैं मस्ती से 
ये हमेशा खुशी के पहरेदार होते हैं 
ये दोस्त भी बडे़ कमीने यार होते हैं। ##कमीने यार ##
हर समय ये मस्ती मे खुमार होते है
ये दोस्त बडे़ कमीने यार होतै है।
कभी हो जाये किसी से झगड़ा
ये दोस्ती में मर मिटने को तैयार होते है
ये दोस्त भी बडे़ कमीने यार होते हैं।
हर खुशी हर मुश्किल में साथ देने वाले
बिना किसी रिश्ते के ये रिश्तेदार होते 
ये दोस्त भी बडे़ कमीने यार होते हैं।
हर गम को भुला देते हैं मस्ती से 
ये हमेशा खुशी के पहरेदार होते हैं 
ये दोस्त भी बडे़ कमीने यार होते हैं। ##कमीने यार ##