दिल इबादतगाह सा लगता है मुझको अब तेरा! है ख़लिश इस बात की ,ईमान काफ़िर है मेरा। फिर कोई अक़बर बने,दीन-ए-इलाही हो शुरू! तब तो रीजा हो सकेगा कहता देखो मन मेरा। ♥️ आज का शब्द है "ख़लिश" "KHalish" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है खटक, चुभन, कलेश, झगड़ा, कसक, टीस एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है unease, suspicion, dissatisfaction, anxiety, worry, prick. अब तक आप अपनी रचनाओं में खटक, चुबन शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द ख़लिश का प्रयोग कर सकते हैं। #पाठकपुराण : दीन-ए-इलाही - 1582 ई. में बादशाह अक़बर ने अलग धर्म चलाया जो हिन्दू मुस्लिम एकता के लिए गंगा-जमुनी तहजीब के रूप में उभरा। काफ़िर - विधर्मी रीजा - दैवीय शक्ति का समर्पण ( प्रेम )