कुछ लोग अक्सर दूसरों की बातों का एकदम blunt answer दे देते हैं या फ़िर यूॅं कहिए कि मुॅंह तोड़ जवाब दे देते हैं, लेकिन वो लोग ऐसा इसलिए नहीं करते कि वो दूसरों की क़द्र नहीं करते या फ़िर दूसरों का एहसास नहीं करते, बल्कि वो ऐसा इसलिए करते हैं क्यूॅंकि वो सच में honest होते हैं, दिल में कुछ, दिमाग़ में कुछ और ज़ुबान पर कुछ, ऐसी policy वो लोग नहीं रखते, जो भी दिल-दिमाग़ में होता है बस वही उनकी ज़ुबान पर भी आ जाता है। सही को सही और ग़लत को ग़लत कह देना इन्हें आता है। दिल में बातें दबा कर रखना और उन बातों को सोच-सोच कर फ़िर किसी के लिए दिल में ग़ुस्सा, जलन या फ़िर नफ़रत ले कर जीना ऐसे लोगों को आता ही नहीं। दिल में बातें दबा कर रखने से ज़्यादा उन बातों को उन्हीं लोगों के सामने साफ़ अंदाज़ में ज़ाहिर कर देना ज़्यादा बेहतर होता है, ऐसा वो लोग समझते हैं। कभी कभी दूसरे लोग उनकी इस आदत की वजह से नाराज़ भी हो जाते हैं लेकिन वो लोग जो ऐसे लोगों को बहुत क़रीब से जानते और पहचानते हैं वो लोग फ़िर उनसे ज़्यादा देर तक नाराज़ रह भी नहीं पाते। #bas yunhi ek khayaal-e-dil ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #khayaal_e_dil #honesty #nojotohindi #Quotes #7feb