Nojoto: Largest Storytelling Platform

पल्लव की डायरी पहले कुटी फिर पिसी तब रंग अनोखा रचत

पल्लव की डायरी
पहले कुटी फिर पिसी
तब रंग अनोखा रचती है
खुद का वजूद खो कर
किसी के हाथों पर रचती है
हर सुहागिन को सन्देश  देती
मेरी तरह रच बस जाना पिया के संग
अपना बजूद समर्पण करना है
तेरे रंग में सजेगा परिवार
तेरे इर्द गिर्द पूरा
 ताना बाना रचा बसा होगा
                                       प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव"
  #Chhuan तेरे इर्द गिर्द सारा ताना बाना रचा होगा
#nojotohindi 

#Chhuan तेरे इर्द गिर्द सारा ताना बाना रचा होगा nojotohindi  #कविता

162 Views