Nojoto: Largest Storytelling Platform

खुआईशे,इच्छाए,सपने ≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈ इंसान हैं

खुआईशे,इच्छाए,सपने
≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈
इंसान हैं खाने पीने की चाहत रखता हैं अपनी भूख
को पूरी करने की खातिर ज़िन्दगी भर प्रयत्न करता हैं
सब को पता हैं कि इच्छाओ की कोई सीमा नहीं, एक इच्छा

पूरी हुई तो दूसरी आन खड़ी हुई, जितना ज्यादा अमीर उतना
परेशान, जो धन दौलत हैं कोई लूट ना ले, कोई मार ना दे, इस
बात को सोच नींद ना आए mental दवाई खाए, भूख ना लगे

दौलत की भूख उसे जीने ना दे, इससे अच्छा मजदूर हैं रोज
कमाए रोज खाए, खुले आसमान के नीचे भी सो जाए, धन नहीं
तो कोई कुछ ना चोर पाए, हसीं ख़ुशी जीवन बिताए, ये सब धन यही

 रह जाए तुम्हारे काम ना आए तो सपने देखो छोटे छोटे और ख़ुश रहो
बड़ो की चाह मे हम अपनों से दूर हो जाऐ,बेटे को विदेश क्या पढ़ने
भेजा वो वही बस जाए वियाह रचाए, बुड्ढा बुढ़िया आस लगाए बेटा

 कब आए, जो पास हैं उस की क़द्र करो, थोडे मे गुजारा करो और
छोटे से जीवन मे सब ख़ुशी enjoy करो, अमीरी मे ना घुसो, ख़ुश
रहोगे!!!!

©पूजा उदेशी
  #will #ichha #Money #khawish
#POOJAUDESHI #Anshuwriter