वो तेज धूप में जलता रेगिस्तान सा, मै उसी रेगिस्तान की शीतल रात हूँ।। वो खीर में मिला दूध , तो मै मीठी सी स्वाद हूँ।। दुनिया की फिक्र उसे सताती, तो मै मस्त मगन इंसान हूँ।। वो तेज रोशनी से भरा सुबह सवेरा, तो मै काली अमावस्या की रात हूँ, तो मैं काली अमावस्या की रात हूँ।। #AT_Shayar_mind #nojotohindi #thought #truelove #ownstory #love #poetry