ये दिल तो बावला है न जाने कियूं , तुमसे ही मिलने को चाहता रहता है ये दिल ये दिल तो, चाहता है हमेसा तुम्हारे साथ रहना पर इसको कौन समझाए, कितना मुश्किल है हमारा एक होना फिर भी ना जाने कियूं तुम संग ही सपने सजाता रहता है ये दिल,, ये दिल तो बावला है न जाने कियूं ख़ामोशी में भी शोर मचाते रहता है ये दिल।। ये दिल तो बावला है इसको उतनी समझ कहा.... कितनी दूर हो तुम, कितने अलग है हम इसको उतनी अक्ल कहाँ.... वैसे,, सारी बाते इसे भी मालूम है पर फिर भी, न जाने कियूं तुम्हारा ही नाम गुनगुनाता रहता है ये दिल न जाने कियूं तुम्हे ही अपना बना चाहता है, ये दिल ये दिल तो बावला है ख़मोशी में भी, शोर मचाते रहता है ये दिल ©MD Shahadat #mdshahadat #love #lovepoem #Na_jane_kyu #loveshayari #dil #pagal #Love