आभार है आपका जो हर सफ़र में साथ रहे हैं मुश्किलों का समाधान लेकर मेरे साथ ही बढ़े हैं जब भी दिखा घोर अंधकार चारों तरफ ही मुझे सूर्य-सी चमक लिये बढ़े आये अचानक कहीं से प्रफुल्लित हूँ पाकर आपको ताजा गुलाब-सी मैं आभार है आपका जो मेरे 'हमसफर' आप बने हैं Muनेश..Meरी✍️🌹 सुप्रभात। कृतज्ञता की भावना हमें और भी कोमल व करुणामयी बनाती है। इसलिए यथासंभव दूसरों का आभार प्रकट करना न भूलें। #आभार #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi