आप युवा हो ज़िन्दगी शुरू करने जा रहे हो आप सब से मेरा अनुरोध है कि आप उन सभी मुद्दों पर धीरज रखें जो कि आपके सवालों के प्रति वैसा ही स्नेह रखें जैसे बन्द कमरे में ताला लगा हो या फिर पराई भाषा में किताब लिखी हो, अभी तुरन्त इनके जवाब मत तलाशिए ! अभी आपको इसके उत्तर नहीं मिलेंगे क्योंकि वे आपकी समझ से परे हैं बात अनुभव करने की हैं अभी तो आपको सवालों के साथ जीना है फिर शायद किसी दिन बिना ध्यान दिए अपने आप आपको जवाब मिल जाएंगे ! ©THE SELF CONFIDENCE #itz7_ankit #self_confidence1__ #Morningvibes