,हे जगतारिणी जगदम्बे नमस्कार स्वीकार करो ।। जग भ्रमित हैं संक्रमित हैं तुम इसका उद्धार करो ।। कलयुग के इस संक्रमित युग का फिर से नव निर्माण करो ।। हैं जगतारिणी जगदम्बे नमस्कार स्वीकार करो ।। : जनमानस की मनसा हैं कि तुम उन पर उपकार करो ।। कोरोना औऱ हंता से तुम उनका उद्धार करो ।। @anupadhyay अंधकार में हैं हम जगवासी ज्ञानज्योति दे उद्धार करो ।। हे जगतारिणी जगदम्बे नमस्कार स्वीकार करो ।। संक्रमण से संक्रमित हैं संसारी संरक्षण दे उद्धार करो ।। हैं जगजननी हैं जगमाता जनमानस पे उपकार करो ।। [ तुम ही हो अधिकारी माता तुम ही निर्णय पे विचार करो ।। हे जगतारिणी जगदम्बे नमस्कार स्वीकार करो ।। #nawratri #nojotohindi #nojotolove #nojotofeeling #coronavirus #hantavirus