अभी भी सुबह होगी दोस्त लेकिन अब वो बात नहीं होगी, तुझसे लिपटकर रो सकूँ ऐसी कोई रात नहीं होगी, जब दर्द का अंधेरा दिल को मेरे जलायेगा, जब यादों का अंधेरा दूर हमें कर जायेगा, दोस्त तू याद बहुत आयेगा, तू मुझको बहुत रुलायेगा। ©Sunny Kumar Bozo #Dosti #nojatohindi #bozokikalam #Bozo