Nojoto: Largest Storytelling Platform

इश्क़ में तेरे प्रेम करने का प्रेम 🌹अभिव्यक्त करने

इश्क़ में तेरे प्रेम करने का
प्रेम 🌹अभिव्यक्त करने का
प्रेम में उपहार देने का
एक तय दिन कैसे हो सकता है बिल्कुल सही कहा नही हो सकता ❗
❤️
हाँ , 
 एक दिन प्रेम मनाने के लिए बहुत ज्यादा नही होता !  लेकिन किसी के जीवन में प्रेम की कमी का एहसास कराने के लिए, किसी बिछड़े हुए की याद दिलाने के लिए और उस बिछड़े हुए से कभी दोबारा न मिल पाने के जख़्म को हर बार कुरेद देने के लिए ये एक दिन बहुत होता है। सबके इश्क़,परिवार,दोस्ती सभी मे
 प्रेम बना रहे❗

©Mohit singh Rajpoot #इश्क #बिछडन #विचार 

#dilkibaat
इश्क़ में तेरे प्रेम करने का
प्रेम 🌹अभिव्यक्त करने का
प्रेम में उपहार देने का
एक तय दिन कैसे हो सकता है बिल्कुल सही कहा नही हो सकता ❗
❤️
हाँ , 
 एक दिन प्रेम मनाने के लिए बहुत ज्यादा नही होता !  लेकिन किसी के जीवन में प्रेम की कमी का एहसास कराने के लिए, किसी बिछड़े हुए की याद दिलाने के लिए और उस बिछड़े हुए से कभी दोबारा न मिल पाने के जख़्म को हर बार कुरेद देने के लिए ये एक दिन बहुत होता है। सबके इश्क़,परिवार,दोस्ती सभी मे
 प्रेम बना रहे❗

©Mohit singh Rajpoot #इश्क #बिछडन #विचार 

#dilkibaat