Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैंने पूछा क्या तुम्हें भी मेरी जरूरत है? उसने बो

मैंने पूछा क्या तुम्हें भी मेरी जरूरत है?

उसने बोला, "सच बताऊँ,
अगर बातें दिल न लगाओ तो?"

हा!
बिलुकल सच ही बोलो,
थोड़ा चुभेगा लेकिन फिर सुकून देगा।
लेकिन सच ही बोलो!
ठीक है।

तो बात ऐसी है,
कि तुम हो तो भी ठीक
न हो तो भी ठीक!!

मैंने कहा,
इसका मतलब मेरी जरूरत नही?

©Prashant Roy
  जरूरत vibha Rakesh Srivastava IshQपरस्त Suman Zaniyan SHAHID HAROON