Nojoto: Largest Storytelling Platform

चलो आज मैं अपनें एक टूटे सपनें के बारे में आपकों ब

चलो आज मैं अपनें एक टूटे सपनें के बारे में आपकों बताती हूँ.. 
उस वक़्त मैं 10वीं में थी,
जब बहुत ज्यादा कुछ नही पता होता है ज़िंदगी के बारे में
मेरा भी एक सपना था Engineer बनने का,
क्योंकि किसी ने कहा था Engineering कर लो बहुत Scope है..
किसी और के दिखाये हुए सपनें,
मेरी ज़िंदगी के हकीकत कब बन गए उस वक़्त ये पता ही नही चला..
उस सपनें को मैं जीने लगी थी शायद, 
फ़िर क्या था शुरू हुआ मेरा एक अनोखा सफ़र,
दो सालों में मेरी 12वीं की Result भी आ गयी.. 
फ़िर क्या था मैंने भी मान ही लिया,
IIT सिर्फ़ 90% वाले ही कर पाते है,
और मेरा वो IIT का सपना सपना ही रह गया😒
उस वक़्त सपना तो बदल दिया मैंने, 
मगर ना जाने क्यूँ आज भी कभी-कभी ये लगता है, 
काश एक Attempt दे दिये होते,
शायद कुछ अच्छा हो जाता... 
उस वक़्त ख़ुद का ये सपना किसी को बताया भी नही,
मगर सालों तक उस एक सपनें से बाहर भी नही निकल पायी
जेहन में एक डर सा था शायद सुनके लोग हसेंगे... 

ना जाने क्यूँ Society हमें सिखाती है,
सिर्फ़ Topper ही कुछ बड़ा कर सकते है, 
हम जैसे Average छात्रों की तो कोई ज़िंदगी ही नही है...

©Voice of Dreamer Mamta Nishi
  एक अधूरा सपना💔

#MeriKahani #MeriJubani 
#adhurasapna #adhuresapne 
#Silence #storytelling #Pain