पुलिसवाला दो वक्त पर एक ही बंदा खड़ा लिए था डंडा एक ओर बाढ़ पीड़ितों को सहारा दे रहा था पर दूसरी ओर कुछ बिगड़ैल बच्चो के पत्थरों से मार खा रहा था नियत उनकी फ्रज के प्रति पाक्का और पाक है खाकी वर्दी उनकी पोशाक हैं माना इसमें से कुछ बेईमान हैं रिश्वत के आगे अपना फर्ज को कर रहे बदनाम है पर इनमें से ही कुछ शहीद तुकाराम होते हैं इज्जत करो उनका , क्योंकि उनका भी परिवार होता है हम तो खुश होते हैं अपने पर्व त्यौहार की छुट्टियों में इन लोगों का उस दिन भी काम होता हैं #पुलिसवाला #india #situation