Happy Janmashtami हे कृष्णा कहा था तुमने, बढ़ेगा जब-जब धरती पर अधर्म हरने पीड़ा व्यथितों की,लोगे तुम नव - अवतरण है गूँज त्राहि-त्राहि की,हो रहा सरेआम चीर-हरण रक्त विषाक्त हो चला, प्रेम का भी न रहा कोई रंग राह तकें असंख्य अँखियाँ ,अब तो बस प्रतिक्षण बहुत हुआ अब तो आ जाओ, हरने पीड़ा गोवर्धन #HappyJanmashtmi #krishna #trend #nojoto #nojotohindi #tst #prayer #wait #life #truth #kiranbala