Nojoto: Largest Storytelling Platform

वर्षगाठ का तोहफ़ा क्या तोहफ़ा दूँ मैं तुझे तेरे व

वर्षगाठ का तोहफ़ा 

क्या तोहफ़ा दूँ मैं तुझे 
तेरे वर्षगाठ पे 
ये सूरज, ये चाँद, ये धरती 
सब कुछ लिख दूँ 
            मैं तेरे नाम पे 
तेरे आँसू अपनी पालकों में छुपा लूँ 
तेरे होठों पे अपनी मुस्कान मैं भर दूँ 
तेरे सारे गम अपने दामन में समेटकर 
अपनी सारी ख़ुशी तेरे नाम कर दूँ 

कुछ ऐसी दुआ तुझे दे दूँ 
कि तू हजारों साल जिये 
तू जिये मेरी उम्र और
 मेरी भी हर सांस लिए 
Happy birthday Nitya 🎂🎊💐

©Renuka Priyadarshini
  #BirthDay